ह्रदय से निकले हुए भाव जब प्रभु तक पहुंचते हैं, वही प्रार्थना है । जब भक्त व्याकुल होकर या गदगद भाव से अपने भगवान तक अपनी संवेदनाएं पहुंचाता है : वही प्रार्थना है !
प्रार्थना कोई रटे रटाये शब्द नहीं होते, वह तो ह्रदय के उदगार हैं जो भक्त विह्वल होकर अपने भगवान तक पहुंचाता है । हम बहुत दुखी हूं तो दुख के भाव प्रार्थना में निकलते हैं और यदि कभी अति सुख के भाव मिल जाये तब भी हमारा ह्रदय उस परम शक्ति को ही समर्पित होता है !
सामूहिक रूप से की गई प्रार्थना में हज़ार गुना शक्ति होती है, ऐसा गुरुवर कहते हैं – इसलिए इकट्ठे होकर की गई प्रार्थना अधिक प्रभावशाली होती है – जब अनेक स्वर एक साथ गुंजायमान होते हैं तो ब्रह्मांड में वह ऊर्जा अति तीव्र गति से बिखरती है और प्रार्थना स्वीकार भी होती है !
इसलिए भोजन और भजन के समय घर के सभी सदस्यों को एकत्रित होने का नियम बनाना चाहिए । एक छोटा बच्चा भी अपनी तुतलाई हुई वाणी से भगवान को अपनी गुहार लगाता है , ओर बड़े, बुज़ुर्ग भी साथ ही अपनी शक्ति लगाए तो भगवान को असम्भव को भी सम्भव कार्य पूर्ण करने को मजबूर होना पड़ता है !
एकांत में बैठकर उस मालिक को पुकारो उससे अपनी बातें कहो – इसी प्रकार सदगुरु को भी अपना ह्रदय का सारा भाव अर्पित कर दो : वह अवश्य कृपा करेंगे क्योंकि वही तो माता, पिता, बंधु, सखा – सब कुछ हैं आपके जो आपकी आंखों में हमेशा खुशी की चमक देखना चाहते हैं !
आप सोचिये गूंगा भी अपनी बात बोलता है भगवान से उसके पास न शब्द बोलने की शक्ति है ना सुनने की परंतु ईश्वर उसकी भी सुनता है – जो एक चींटी की पदचाप भी सुन लेता है , उसे भाषा से क्या लेना देना !
प्रार्थना क्या करें, कैसे करें, जो हमारी प्रार्थनाएं स्वीकार हो सके :: यह भी एक विज्ञान है जो सदगुरु की शरण ग्रहण करके ही प्राप्त होता है । वह विधि देते हैं जिससे आपकी आत्मा से निकलते भाव परमात्मा के चरणों तक पहुंचने का सामर्थ्य रखते हैं। हमे मांगना आना चाहिए: वह देगा क्योकि उसके भंडारे भरपूर हैं -बस अपनी पात्रता विकसित करो !
इसलिए अपनी श्रद्धा को दृढ़ कीजिए- अपने भगवान में ओर अपने गुरु में समर्पण खरा होगा तो कामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं । प्रार्थना को तीर बनाइये और आपकी आत्मा वाण बन जाये! फिर वह शब्द ब्रह्मलोक में इतनी तेजी से पहुंच जाएंगे कि असम्भव भी सम्भव हो जाएगा !
सदगुरु इसमे कुछ विधियां देते हैं! अपना तप का बल भी शिष्य को प्रदान करते हैं जिसके द्वारा सफलता ज्यादा तेजी से प्राप्त हो सके – उन गूढ़ रहस्यों को जानना चाहिए , सीखना चाहिए और अपने जीवन को सफलता की ओर लेकर चलें !
1 Comment
SaderHari Om Ji Jai Ho mere Sdguru Dev Ji prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam prnam