नवजीवन का नव निर्माण | Atamchintan | Sudhanshu Ji Maharaj

नवजीवन का नव निर्माण | Atamchintan | Sudhanshu Ji Maharaj

new-creation-of-new-life

नवजीवन का नव निर्माण

नया वर्ष बहुत शीघ्र दस्तक देने वाला है , हम सभी लोग नए वर्ष का बहुत उत्साह से अभिनंदन करते हैं, ईश्वर से मंगल कामना कि सभी के लिए नववर्ष मंगलमय हो, सुखद हो!
हमारा जीवन समय की एक कड़ी है, जीवन का प्रत्येक क्षण अमूल्य है – समय की धारा तो लगातार बहती जा रही है- अपने समय को हम कितना सदुपयोग में लाते हैं, यही विचारणीय बिंदु है : अन्यथा वक्त हाथ से निकल जायेगा और पछताने के सिवा कुछ नही मिलेगा! इसलिए अपने समय को महत्व दीजिये : क्षण क्षण जुड़कर दिन बनते हैं, दिन जुड़कर सप्ताह, सप्ताह जुड़कर महीने, महीने जुड़कर वर्ष और वर्ष जुड़कर हमारी आयु । इसलिए क्षण क्षण का जीवन मे महत्व है! जो व्यक्ति समय का सम्मान करना जानता है, समझो वह अपने जीवन का सम्मान करता है, जिस प्रकार नदी का पानी एक बार बह जाए तो वापस नहीं आता, जो श्वांस एक बार चली गयी वह वापस नही आती, उसी प्रकार मुठ्ठी में लिए हुए रेत की भांति समय का प्रवाह बहता जाता है!

हमे बहुत अधिक सचेत, सावधान रहकर अपने जीवन के अनमोल क्षणों का उपयोग करना ही बुद्धिमत्ता है, उपयोग क्या है ? यही की अपने हर कर्म को सावधानी से करो, अपने जीवन को ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रत्यनशील रहो, अन्यथा पशुतल पर जीवन जीते हुए, जिंदगी पूरी हो जाएगी और खाली हाथ इस संसार से लौटना होगा!
किसी महान कार्य को करने का संकल्प करो, सेवा, सद्भावना, आध्यात्मिक सीढियां चढ़ना, ध्यान के सागर में गोते लगाना, भक्तिभाव में अपने मन को समर्पित करना, यही जीवन का उत्थान है! चाहते तो सभी हैं कि अपने जीवन को उच्चता प्रदान करें, पर इस संसार के जगड़वाल में उलझ कर ही रह जाते हैं।

इसके लिए चाहिए संबुद्ध सदगुरु का सानिध्य: जब तक उनका मार्गदर्शन जीवन मे नही होगा- प्रगति असम्भव है!
हमारा लाइफ कोच- यानी हमारे सदगुरु हमे नवजीवन निर्माण के गूढ़ रहस्यों से अवगत कराते हैं- गुरु अपने शिष्य के हर खोट को दूर करके, चमकता हुआ सितारा बनाना चाहते हैं,  इसलिए सबसे आवश्यक होता है अपने गुरु के प्रति पूर्ण समर्पण- फिर देखो, जीवन मे खुशियों के फूल चारो ओर खिलते मिलेंगे!

यही है नवजीवन साधना या कहो जीवन का नवनिर्माण: जिसमे पूरा का पूरा परिवर्तन आ जाता है- नए वर्ष के प्रारंभ होते ही स्वयम को नया बनाइये- अपने मनुष्य जीवन का उद्धार कीजिये और नए वर्ष में हर प्रकार की सम्पन्नता, आनंद, ओर खुशियां बटोर कर जीवन सफल बनाये!

1 Comment

  1. Rashmi Poddar says:

    Thank you so much

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *