आत्मचिंतन के सूत्र | आपका जीवन प्रसन्नता से महक उठेगा: लेकिन कैसे?

आत्मचिंतन के सूत्र | आपका जीवन प्रसन्नता से महक उठेगा: लेकिन कैसे?

Formulas of self-thinking

आत्मचिंतन के सूत्र -आपका जीवन प्रसन्नता से महक उठेगा: लेकिन कैसे?

• हमे अपने अंदर नकारात्मक विचारों को बिल्कुल भी स्थान नही देना चाहिए क्योंकि नकारात्मकता व्यक्तित्व को नष्ट कर देती है !

• जिस प्रकार भूमि पर यदि कुछ प्रयोगात्मक बीजो को न बोया जाए तो घास ओर झाड़ झंकाड पैदा हो ही जायेगा । इसलिए किसान भूमि की सफाई करता है व्यर्थ की घास को उखाड़ कर फेंकता है तभी उसकी फसल को बढ़ने में मदद मिलती है ।

• इस प्रकार हमें भी अपने मन, मस्तिष्क की जमीन पर फालतू, अवांछनीय विचारों की छटनी करते रहना चाहिए । केवल सकारत्मक ओर सुंदर विचारों को ही अपने हृदय में आमंत्रण दीजिये!

• हर दिन स्वयम को ऊपर उठता हुआ अनुभव कीजिये, अपने समय का सदुपयोग करें, अपने स्वास्थ्य के बारे में विचार करें, भक्ति के लिए समय निकालें – तभी आप सकारात्म विचारों से पूर्ण हो पाएंगे!

• अपना दिया स्वयम बनना है, अपने परिवार को भी ऊपर उठाना है और समाज का भी कल्याण करना है- किसने हमारे साथ क्या बुरा किया इन विचारों को भूल जाइए ओर केवल पॉजिटिव बाते ही मानस पटल पर अंकित कीजिये!

• अपने भाग्य का रोना मत रोइये । भगवान ने हथेलियों में भाग्य दिया है तो उसके आगे उंगलियां दी हैं – यानि कर्म करने की शक्ति! कर्म द्वारा हम अपने भाग्य को भी बदलने की क्षमता रखते है । इसलिए कर्मशील बनो ओर जीवन मे आगे से आगे बढ़ते जाओ!

• कुछ लोग मात्र ज्योतिष को अपना हाथ दिखाकर भाग्य के भरोसे बैठे रहते हैं, यह सर्वथा अनुचित है! अपने भाग्य के निर्माता आप स्वयं है -बस कोशिश करके देखिए!

• मेहनत मेरी और रेहमत तेरी- अर्थात हमारा फर्ज है कर्म करना और फल देने का, कृपा करने का काम परमात्मा का है, वह अवश्य कृपा करेगा, भाग्य के भरोसे निष्क्रिय होकर बैठना उचित नहीं!

• अपने भगवान पर भरोसा रखो, गुरु की कृपा और बड़ों का आशीर्वाद सभी साथ जोड़िये – आपका जीवन प्रसन्नता से महक उठेगा!

5 Comments

  1. Suresh Chandra Sharma says:

    Hari Oum
    Jai Shri Sadguru Dev

  2. Dr Neeta Keshwani says:

    Really great

  3. suman Lathwal says:

    koti koti vandan guruvar ji

  4. Sunil Mani Tripathi says:

    Gurudev ko Sadar Naman
    Apne kripa driste banay rakhay

  5. DD Vishwakarma says:

    Bahut sundar…..Sarthak
    Sadgrudev Maharaj ki Jai sadar pranam koti koti naman Gurudev.. Hari Om

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *