दोनों हाथ जोड़ लीजिये सभी और प्रेमपूर्वक आँखें बंद कर लें। माथा शांत कीजिये, चेहरे पर प्रसन्नता लाइए, पूरे शरीर में खुशी की तरंग लाएं और प्रभु से आशीष मांगे।
खुशियां देने वाले भगवान को प्रणाम कीजिए मन ही मन और खुशी के कारण जो मुस्कान चेहरे पर रहती है, उस मुस्कान को होठों पर धारण कीजिये और आँखों पर प्रेम लेकर सर्वमंगल कामना करें कि भगवान सबका भला करना। सब सुखी और निरोग हों, सबका कल्याण हो।
इस जगती में कोई भी दुखी न हो। और भगवान से अपने स्वास्थ्य के लिए कृपा मांगिए। अपने घर में प्रेम और एकता का आशीर्वाद मांगिए।
अपने समय का सदुपयोग करने के लिए मन में संकल्प करें और प्रभु से आशीर्वाद मांगे।
आपकी कमाई में बरकत पड़े गुरु से आशीष मांगिए। आपके हाथों से दान, धर्म, सेवा होती रहे, ये आशीष मांगिए। आप एक अच्छे कर्म-योगी का जीवन जी सकें इसकी कामना मन में कीजिये। प्रभु आप सबका कल्याण करे।