हे देवों के देव!हे उमापति मेरे महादेव!हम आपके दिए हर उपहार को श्रद्धा पूर्वक स्वीकार कर सके।
हे जगत के आधार! सच्चिदानन्द स्वरूप मेरे प्यारे प्रभु! हे शुद्ध-बुद्ध मुक्त स्वभाव!हे आषुतोष! आप शीघ्र ही अपने बच्चों की सुनते हो!
उनसे जल्द ही प्रसन्न हो जाते हो! आपकी अनंत-2 अनुकम्पाओं के लिए! हम आपको कोटि-कोटि नमन करते हैं! हे प्यारे प्रभु!हम सबका नमन स्वीकार कीजिए! हम सदैव आपकी चरण-शरण में रहें! आपकी महिमा,आपकी व्यवस्था,आपके नियम,आपके कायदे-कानून और आपका प्रसाद जो भी मिले!
हम हरेक वस्तु को और आपके दिये गये हर उपहार को श्रद्धापूर्वक स्वीकार करने वाले बनें! हर वस्तु को आपका प्रसाद मानें! परीक्षा की घड़ी में आगे निकलने के लिए आपका सहारा मांगते रहे! श्रद्धाभाव से हमारा माथा सदा आपके श्रीचरणों में झुकता रहे!
हमारा हर दिन सदा ही आपके नाम से शुरू हो व आपके नाम से ही हर दिन का समापन हो! हमारा हर दिन शुभ एवं मंगलमय हो! हमारा प्रणाम स्वीकार करे! हे प्यारे प्रभु! हमारे सभी अपनों के घर-परिवार मेंसुख-शान्ति ,यश-कीर्ति ,समृद्धि,संतुष्टि,प्रेमपूर्ण वातावरण व ख़ुशियाँ प्रदान करें!