युवा वैश्विक समाज में सक्रिय भागीदार हैं। वे इस दुनिया की आशा और भविष्य हैं। युवाओं, तुम स्वयं पर विश्वास करो और फिर देखो हर ऊंचाई हासिल कर पाओगे।
वर्तमान वो वक्त है जब आप अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। इस वक्त क्षणिक आकर्षणों के पीछे भागने से जो स्थाई आकर्षण है वो हाथ से निकल सकता है। कुछ युवा कहते हैं आनंद से जीने का सही वक्त यही है लेकिन याद रखिये कि एक पल का मजा सजा बन गया तो आंसू जिंदगी भर बहाने पड़ेगा।
अल्पकालिक खुशी को पाने के लिए दुसरो की नकल करना समझदारी नही है। आप ख़ास हैं और आपको ऐसा बनना है की दुसरे आपकी नक़ल करें! मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो कि आपकी सफलता का शोर पूरी दुनिया में सुनाई देने लगे।
अगर जिंदगी भर का सुख चाहते हो तो अस्थायी सुखों को प्रदान करने वाली वस्तुओं से दूर हो जाओ। युवावस्था में ही अपने जीवन का कोई आदर्श बनाओ जिससे प्रेरणा लेकर आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाएं! अपने बड़ों का प्रेमपूर्वक सम्मान करो, उनके आशीर्वाद लो, कर्मों में और व्यवहार में पवित्रता रखो।