प्रार्थना
दोनों हाथ जोड़ लें सभी प्रेम पूर्वक आंखें बंद कीजिए और भगवान से निवेदन करें! हे प्रभु , प्यारे ईश्वर श्रृद्धा भरा प्रणाम आपको। अपने बच्चों पर आप लगातार अनुगृह करते हैं! आपकी कृपाएं लगातार हम सब पे बरसती हैं।
हमें वो दिव्य दृष्टि दो के आपकी लीला को आपकी महिमा को सर्वत्र देखें और आनंदित हो! संसार में आपके नियम जिस सृष्टि का संचालन करते हैं, उनको हम समझे, अपने गुरुजनों और आदर्शजनों के पद् चिन्हों पर चलते हुए जीवन को अच्छा बनाएं।
अनेक योनियों में भटकने के बाद यह मनुष्य की देह हमें मिली और इसमें सत्संग में रुची हुई, सद्गुरु की शरण मिली, नाम जपने का अधिकार मिला, जीव्हा पर नाम भी बस जाए, स्मरण करना आ जाए, आपके आसन में बैठना आ जाए, नाम जपने में रस आने लग जाए।
सेवा करने की रुची हो, देने का दिल बने हमारा, दाता वाला हृदय हो! आप उसी हृदय में बसते है, जिस हृदय में या तो भक्ति होती है या पुण्य प्रताप होता है! सेवा भाव होता है, दया करुणा से युक्त जो होते हैं, उन्हीं के हृदय में आप बसते हैं, उन पर अपनी कृपा सदा बरसाते हैं
हे प्रभु हमें अपने योग्य बनाइए! हमारा हाथ पकड़इए अपनी राह पर लेकर चलें , हमारी विनती को स्वीकार करना अपने भक्तों का कल्या करना प्रभु, आपके दर पर आया हुआ कई भी व्यक्ति खाली न जाए यही विनती प्रार्थना स्वीकार करें
ॐ शान्ति: शान्ति शान्ति: ॐ
1 Comment
शत् शत् नमन गुरुदेव